खेलों में समिति संसाधनों से भी आगे बढ़ा सकता है: बोडा

खेलों में समिति संसाधनों से भी आगे बढ़ा सकता है: बोडा

खेलों में समिति संसाधनों से भी आगे बढ़ा सकता है: बोडा
बीकानेर। तेजरासर में आज जिला स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 वर्ष से कम आयु वर्ग बालकों का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा ने किया। स्थानीय तेजाना शिक्षण संस्थान में बोड़ा ने राजस्थान के बेहतरीन एथलीटों का जिक्र करते हुए इस खेल में सीमित संसाधनों से आगे बढ़ा जा सकता हे तथा नियमित अभ्यास कर बिना किसी भेदभाव सिफारिश से आगे बढ़ा जा सकता हे के बारे में नन्हे खिलाडिय़ों को कहा।साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशालय खेलकूद विभाग से हेमाराम चौधरी,रामचंद्र पुनिया निदेशक पूनिया पब्लिक स्कूल देराजसर नापासर थाना प्रभारी लक्ष्मण सुथार थे। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गई तथा बीकानेर के झंडे का भी आरोहण किया गया शुरुआत में मां सरस्वती की तस्वीर पर माला चढ़ा पूजा की गई। स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर लाल जाखड़, समाज सेवी बेगाराम जाखड़,सरकारी विद्यालयों की प्रिंसिपल राजपाल कौर,अलका चाहर, वेदना चौधरी, नाध्यमिक कार्यालय से रामकुमार पुरोहित, मालचंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण नन्हे खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने मौजूद थे। मेजबान विद्यालय के निदेशक शीशराम ओला ने सभी मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और कहा कि सभी खिलाडिय़ों को सभी सुविधाएं दी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |