
बीकानेर: शहर में इस जगह देर को व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या







बीकानेर: शहर में इस जगह देर को व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। शनिवार देर रात एक और शख्स के फंदे पर लटककर जान देने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर पांच निवासी राजेन्द्र कुमार की फंदे पर लटकने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सेवादारों के सहयोग से शव को पीबीएम हॉस्पिटल लाकर डॉक्टरी मुआयना करवाया। शव को फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों में हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शोएब भाई, मो.जुनैद खान,ताहिर हुसैन ,मलंग बाबा ,रमजान भाई और मो,सुअलिन राठौर भाई राजकुमार खडगावत आदि शामिल रहे।


