
बीकानेर: बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या






बीकानेर: बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना चक 6 सीएचडी की है। जहां छत्तरगढ़ वार्ड नंबर चार निवासी सोहनलाल (76) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पुत्र मुनीराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से बीमार थे। अपने खेत चक 6 सीएचडी में एक अप्रैल की शाम को शीशम के पेड़ से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जिनको प्राइवेट साधन से सीएचसी छत्तरगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बाद में पोस्टमोर्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


