आयुक्त आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ, कल्याणकारी योजनाओं व उनकी समस्याओं का किया निराकरण - Khulasa Online आयुक्त आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ, कल्याणकारी योजनाओं व उनकी समस्याओं का किया निराकरण - Khulasa Online

आयुक्त आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ, कल्याणकारी योजनाओं व उनकी समस्याओं का किया निराकरण

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर तहसील प्रांगण में आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 तहत राज्य सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं एवं विशेष योग्यजनों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में लूणकरणसर में राजस्थान सरकार में विशेष योग्य जन आयोग के आयुक्त ( राज्यमंत्री ) उमाशंकर शर्मा की मौजूदगी में सम्मिलित होकर विकलांग व जरूरतमंदों को व्हील चेयर एवं मुखबधीर को मशीन वितरित कर एक सराहनीय पहल की शुरुआत की द्य इस अवसर पर उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा तहसीलदार रामनाथ शर्मा लूणकरणसर पंचायत समिति विकास अधिकारी शीला देवी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वैभव तंवर डॉ रामचंद्र जांगू जलदाय विभाग अधिकारी दिलीप तवर और भरत तंवर पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ लूणकरणसर जी एस एस के अध्यक्ष मूलाराम कलकल समाजसेवी हेतराम गोदारा छट्टासर उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल एवं सरपंच पंचायत समिति सदस्य पूर्व जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आस्था होटल में ब्राह्मण समाज द्वारा उमाशंकर शर्मा का स्वागत किया गया जहां पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने उनको साफा माला पहनाकर सम्मानित किया पूर्व सरपंच ओमप्रकाश आजाद मुरली तावनिया गणेशाराम तावणीया मनोहर जोशी आदि उपस्थित थे। उसके बाद अपने निजी रिश्तेदार सुरेंद्र गॉड के निवास स्थान पहुंचे वहा अल्पाहार किया और डूंगरगढ़ प्रस्थान किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26