संभागीय आयुक्त और आईजी ने पीबीएम में हालातो का जायजा लेने खुद पहुंचे और दिए निर्देश ।देखे वीडियो

संभागीय आयुक्त और आईजी ने पीबीएम में हालातो का जायजा लेने खुद पहुंचे और दिए निर्देश ।देखे वीडियो

बीकानेर, 16 अगस्त। गुरुवार देर शाम हुई भारी बरसात के पीबीएम में आज ट्रॉमा सेंटर में की छत गिरी गई और अस्पताल में जगह जगह पानी भर गया जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली उसके तुरंत बाद ही बाद जिला संभागीय आयुक्त और आईजी खुद मौके पे पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को मुस्तैदी से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बजरंग विहार, शिवबाड़ी क्षेत्र, गंगाशहर बाजार से चांदमल बाग क्षेत्र, भीनासर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी। उन्होंने नगर निगम उपायुक्त अर्पिता सोनी को सभी संसाधन और मैनपावर नियोजित करते हुए जल निकासी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |