
राजस्थान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू गैस पर राहत नहीं





राजस्थान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू गैस पर राहत नहीं
खुलासा न्यूज़। देशभर में आम लोगों को राहत भले न मिली हो, लेकिन होटलों, रेस्टोरेंट्स और व्यावसायिक कारोबारियों के लिए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हल्की कटौती की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 नवंबर 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 5 रुपए की कमी की है। अब राजस्थान में यह सिलेंडर 1618.50 रुपए में मिल रहा है, पहले कीमत 1623.50 रुपए थी.
घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान में राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 856.50 रुपए में ही मिल रहा है, जबकि बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है. अक्टूबर में कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ाए थे सितंबर में 51 रुपए, अगस्त में 34 रुपए तथा जुलाई में 58 रुपए की कमी आई थी मई में 24.50, अप्रैल में 40.50, जनवरी में 14.50 और फरवरी में 6 रुपए की कटौती हुई थी. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होने से होटलों, रेस्टोरेंट्स एवं छोटे कारोबारियों को मासिक खर्च में थोड़ी राहत मिलेगी, जबकि आम जनता के लिए घरेलू सिलेंडर के दाम अभी पूर्ववत ही हैं.




