
शहर के रिहायशी इलाकों में चल रही व्यवसायिक गतिविधियां, शिकायत पर ही एक्शन लेता है प्रशासन, अपने स्तर पर क्यों नहीं?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के ऐसे कई रिहायशी इलाकें है जहां व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है और प्रशासन बेखर है। कई बार कार्यवाही है मगर स्थानीय लोगों की शिकायत पर है। ऐसे में सवाल यह है कि प्रशासन स्तर पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा? क्यों शिकायत का इंतजार होता रहता है? जबकि किसी रिहयाशी इलाके में कोई व्यवसायिक गतिविधि का संचालन हो रहा तो उसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन है। दरअसल, शहर के कई रिहायशी इलाकों में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, कई व्यवसाय तो ऐसे है जो लोगों के लिए खतरा बना हुए है। मजे की बात यह है कि कुछ लोग इनकी शिकायत भी करते है, परंतु उनकी शिकायत पर अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। बता दें कि शहर के अनेक क्षेत्रों में अवैध दूग्ध डेयरियां संचालित हो रही है, जिनको लेकर जिला कलेक्टर द्वारा कई मर्तबा हटाने को लेकर निगम प्रशासन को निर्देशित कर चुके हैं, परंतु न जाने ऐसा क्या है कि इन अवैध डेयरियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा। जिसके कारण हर रोज हादसे हो रहे है। दरअसल, डेयरी संचालक द्वारा दूग्ध निकालने के बाद गाय को अपने बाड़े से बाहर खुले में छोड़ देते है जो पूरे दिन सड़क पर इधर-उधर घूमते रहते है, जो हादसे का कारण बन रही है। इतना होते हुए जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही।


