कांस्टेबल लाली भांभू का सराहनीय कार्य, ढूंढ निकाला खोया हुआ पर्स

कांस्टेबल लाली भांभू का सराहनीय कार्य, ढूंढ निकाला खोया हुआ पर्स

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस की कांस्टेबल लाली भांभू द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए खोया हुआ पर्स ढूंढ निकाला। ऐसे में परिवादी को रुपए सहित पर्स व तमाम आईडी सुपुर्द किए गए। दरअसल, 23 अक्टूबर को पुगल डेरे के सामने बागवानों का मौहल्ला पुरानी गिन्नाणी निवासी मनोज सोलंकी ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि उसकी भंवर ऑटो रिपेयर की दुकान पोस्ट ऑफिस के सामने बीकानेर नाम से दुकान है। 21 अक्टूबर को उसका पर्स जिसमें उसकी सभी आईडियां व लगभग पांच हजार रुपए थे जो ऑन रोड गिर गये। पुलिस ने मामला दर्ज जांच हैड कांस्टेबल गोपालाराम द्वारा शुरू की गई।
सीओ शालिनी बजाज के सुपरविजन व थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचार के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल लाली भांभू रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर द्वारा मामले में सूचना संकलन किय गया व सीसीटीवी फुटैज देखे जाकर तलाश की। इस तलाश में कांस्टेबल लाली भांभू द्वारा पर्स को ढूंढ निकाला। जिसमें परिवादी के तमाम आईडी व रुपयों भी थे। यह सारा सामान परिवादी मनोज सोलंकी को सुपुर्द किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |