
जेगला गांव के युवाओं की गायों में होनी वाली बीमारी लमपी के लिये सराहनीय पहल






खुलासा न्यूज़ ।बीकानेर के पांचू पंचायत समिति के जेगला गांव में युवाओं ने कल गौ सेवक टीम जेगला बना कर लंपी स्किन डिसीज से पीड़ित गायो को बचाने के लिए अभियान चलाया । गांव के युवा पानी का टैंकर, ट्रेक्टर ट्रॉली, मेडिसिन व फिटकरी पानी का घोल लेकर जेगला की चारो तरफ की रोही में निकल पड़े ।
जहां बीमार गायो को पानी पिलाया, पशु आहार खिलाया व मेडिसिन दी । सभी बीमार व स्वस्थ गायो पर फिटकरी व नीम के घोल वाले पानी से स्प्रे किया ।
गौ सेवक राकेश जाणी व कैलाश गोदारा ने बताया कि इस बीमारी से पिछले कई दिनों से रोज गाये दम तोड़ रही है । बीमार गाये पैर से जकड़ जाती है जिससे वो चल नही पाती और प्यास, गर्मी व भूख की वजह से उसी जगह दम तोड़ देती है इसलिए हमने अभियान चला कर सभी बीमार गायो को ढूंढ कर उनका चिकित्सक से उपचार करवाया व गंभीर बीमार गायो को गांव ले आये जिनका पशु चिकित्सिक की देख रेख में इलाज चल रहा है ।
अभी भी गौ सेवक टीम के कार्यकर्ताओ की पूरी रोही पर नजर है जहाँ कही भी बीमार या घायल गाय की सूचना मिलती है गौ सेवक तुरन्त पहुंच रहे है ।
उपसरपंच गोरधन मेघवाल ने बताया कि रोही में जगह जगह पड़ी मृत गायो को आज जेसीबी की माध्यम से पूरे सम्मान के साथ दाग दिया जा रहा है ।
- गौ सेवक टीम में बस्ती राम खीचड़, भगवानाराम गोदारा, सुभाष पुनिया, रामरतन पुनिया, सुनील पुनिया, मांगीलाल पुनिया, बाबूलाल नाई, धूड़ाराम जाट, नरसी भादू, प्रेम देहडू, लाला लुहार व अन्य युवा साथी शामिल रहे ।


