
राजा हसन के साथ नजर आएंगे कॉमेडियन मुरारीलाल, टीजर रिलीज, आप भी देखें






खुलासा न्यूज, बीकानेर । राजा हसन का लिखा और गाया एक नया राजस्थानी गीत ‘दिल गोता ही गोता खावे’ का आज टीजर रिलीज हुआ है। इस गाने में राजा के साथ राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल भी आपको दिखाई देंगे। संगीत और कॉमेडी की यह जोड़ी एक साथ आपको इस 14 फरवरी को दिखाई देने वाली है। गाना 14 फरवरी को राजा हसन के ऑफिसियल यूटुयब अकाउंट पर रिलीज होगा। इस गाने में आपको राजा और मुरारी के साथ संघर्ष, परदेश में है मेरा दिल जैसे टीवी सीरियल में दिखाई देने वाली संगीता कपूर व जावेद खान भी नजर आयेंगे।


