
आज आएं दो ओर पॉजिटिव,अब 16 एक्टिव केस






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। धीरे धीरे रोजाना नये पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। जहां गुरूवार को छ:नये मामले रिपोर्ट हुए। वहीं आज फिर से दो नये कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 557 सैम्पल हुए। जिसमें से दो संक्रमित मिले। इनमें सागर होटल के सामने गंगानगर रोड के दंपति है। इनको मिलाकर अब एक्टिव केस 16 हो गये है। इनमें दो पीबीएम में तथा 14 होम आइसोलेट है।


