Gold Silver

कोरोना के घटते दायरे के बीच आज आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले मेें कोरोना का दायरा अब घटने लगा है। लेकिन मॉडिफाई लॉकडाउन के चलते बाजार में बढ़ रही भीड़ ने जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है। आमजन की इस लापरवाही के कारण कही फिर से लॉकडाउन के हालात न बने जाएं। इसलिये सतर्कता बरतने की जरूरत अब ज्यादा है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 52 नये संक्रमित मामले आएं है। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 5 मामले रिपोर्ट हुए है। ऐसे में शुक्रवार को कुल 57 नये मामले सामाने आएं है।

Join Whatsapp 26