कोरोना का चढ़ता-उतरते मीटर के बीच आज आएं इतने संक्रमित - Khulasa Online

कोरोना का चढ़ता-उतरते मीटर के बीच आज आएं इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन संक्रमण की दर अब बहुत कम हो गई है। लेकिन चिंता की बात यह भी है कि रोगियों की तादात में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है। रविवार को तीन नये संक्रमित सामने आएं तो एक जना ठीक भी हुआ। अच्छी खबर ये है कि पीबीएम अस्पताल में लगातार तीसरे दिन एक भी कोरोना रोगी भर्ती नहीं है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 1265 सैम्पल में से तीन संक्रमित सामने आएं। ग्रामीण क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ का 17 वर्षीय बालक कोरोना पाॅजिटिव मिला तो वहीं बीकानेर शहर के पुष्करणा स्टेडियम के पास 38 वर्षीय पुरुष और सार्दुल काॅलोनी में 35 वर्षीय पुरुष कोरोना की चपेट में आया। अब एक्टिव केस 17 रह गये है। वे सभी होम क्वारेन्टाइन है।

शून्य एक्टिव केस की ओर

बीकानेर धीरे धीरे ही सही लेकिन अब शून्य एक्टिव केस की ओर बढ़ रहा है। रिकवरी रेट कम होने से अब तक शून्य तक नहीं पहुंच सके हैं। जिस दिन जो रोगी पॉजिटिव आता है उसके पंद्रह दिन के भीतर उसे नेगेटिव मानकर रिकवरी तय की जाती है। किसी रोगी की फिर से कोरोना जांच नहीं की जा रही। ऐसे में आने वाले पांच सात दिन में यह संख्या सिंगल डिजिट में और बाद में शून्य तक पहुंच सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26