
आ देखें जरा किसमें कितना है दम : अकेले लड़ेंगे हनुमान बेनीवाल






नागौर । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी जयपुर, जोधपुर तथा कोटा में होने वाले नगर निगम चुनाव में चुनाव लड़ेगी। सांसद ने कहा कि शहरी जनता तथा युवाओं की भावनाओं को देखते हुए आरएलपी ने यह निर्णय लिया है। आगामी नगर निगम के चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुखता से भाग लेगी तथा पार्टी के हित के लिए कार्य कर रहे लोगों को चुनाव में टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को जयपुर, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को जोधपुर व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी को कोटा नगर निगम चुनाव का प्रभारी बनाने की घोषणा की। सांसद बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के नव चयनित अध्यक्ष भूपेंद्र यादव तथा हाल ही में सेवानिवृत्त हुए लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती तथा आयोग के सदस्य शिव सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों ने हाल ही में हुई थानाधिकारियों की भर्ती में भ्रष्टाचार किया है। ऐसे व्यक्ति को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी देना किसी भी रूप में सही नहीं है।


