अभी आएं 69 पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

अभी आएं 69 पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को पहली ही रिपोर्ट में 69 मरीज रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि एम पी नगर से सोलह,पुरानी गिन्नाणी,तेलीवाड़ा,उदयरामसर, के के कॉलोनी से दो,जेएनवीसी,पवनपुरी,शिवबाड़ी से दो,गंगा की गली,धोबीतलाई,गुजरों का मोहल्ला,बिन्नाणी चौक,बड़ा बाजार से दो,रानीबाजार,पावर हाउस के सामने रानीबाजर से दो,फडबाजार,जोशीवाड़ा,रताणी व्यासों का चौक,उस्ता बारी के अंदर,नत्थूसर गेट से चार,उस्ता बारी के बाहर,जवाहर स्कूल के पास भीनासर,पुरानी लेन गंगाशहर,चोपडा बाड़ी,खेतेश्वर बस्ती,सदर बाजार देशनोक से दो,पाबूचौक,गंगाशहर,व्यापार नगर नोखा रोड,आचार्य चौक भैरूजी की गली से दो,बागड़ी मोहल्ला,दांती बाजार,जैन कॉलेज के पीछे,सादुलगंज से तीन,शिव मंदिर के पीछे एम पी कॉलीन से तीन,इस्लाम नगर एफसीआई गोदाम के पीछे,जस्सूसर गेट के बाहर,नयाशहर,चोखूटी पुलिये के पास गली नं 15,समता नगर,रथखाना के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |