
अभी आएं 14 पॉजिटिव इन इलाकों से





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण अब विकराल रूप लेता जा रहा है। जहां तीन जनों की मौत हो गई। वहीं अभी अभी 14 पॉजिटिव केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव मुक्ताप्रसाद,सुभाषपुरा,रामपुरा बस्ती,सुथारों की बड़ी गुवाउ़,लालाणी व्यासों का चौक,जस्सूसर गेट,पाबूबारी,ब्रह्पुरी चौक से दो,बिस्सों का चौक,गीता रामायण पाठशाल के पास से दो,काशनदी बारहगुवाड़,खाबेडी छंगाणी गली बारहगुवाड़ के शामिल है।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


