
आइये जानते है मास्टर बेडरूम के लिए वास्तु शास्त्र क्या कहता है, पढ़े पूरी खबर





खुलास न्यूज बीकानेर। वर्तमान परिस्थितियों में लोगों में चल रहे तनाव और स्वस्थ संबंधी परेशानियों को लेकर सब चिंतित है लेकिन इसको लेकर सकारात्मक- नकारात्मक ऊर्जा को भी इसका कारण माना जाता है। ये ऊर्जा अपने शयन कक्ष से मिलती है। इस बारे में वास्तुविद पं. मदन गोपाल जोशी ने बताया कि शयन कक्ष वो स्थान है जहाँ हर व्यक्ति प्रतिदिन अपने सोने की आदत के अनुसार कम से कम 6 से 8 घंटे बिताता है ।और सोने का यही समय होता है जब हमारा अवचेतन मस्तिष्क सबसे ज्यादा ग्रहणशील अवस्था में होता है। ऐसे में शयन कक्ष का वास्तु हमें ना सिर्फ शारीरिक तौर पर प्रभावित करता है बल्कि यह हमारे अवचेतन मस्तिष्क पर भी गहरा प्रभाव डालता है । वास्तु शास्त्र घर में एक ऐसा वातावरण निर्मित करता है जिससे की व्यक्ति और उसका अवचेतन मस्तिष्क सोते समय एकदम शांत और सुरक्षित महसूस करे । ऐसे में घर के मुखिया का बेडरूम सही दिशा में अवस्थित होना बेहद जरुरी है तो आइये जानते है कि घर के मुखिया का शयन कक्ष यानि की मास्टर बेडरूम के लिए वास्तु शास्त्र क्या कहता है ।
मास्टर बेडरूम के लिए घर में नैऋत्य कोण सर्वोतम होता है |
2- इसके अलावा पश्चिम या दक्षिण में बना बेडरूम दूसरा अच्छा विकल्प है |
3- वर्गाकार या आयताकार बेडरूम |
4- बेड की व्यवस्था इस प्रकार हो कि सोते वक्त आपका सिर दक्षिण की तरफ रहे |
5- पूर्व की तरफ सिर रखकर भी सोया जा सकता है |
6- पश्चिम में सिर करके सोना तीसरा बेहतर विकल्प है अगर पहले दो विकल्प संभव न हो तो|
7- बेडरूम की ऊंचाई 10 फीट या इससे ज्यादा हो |
8- प्राकृतिक रोशनी और हवा की पर्याप्त व्यवस्था हो |
9- आदर्श शयन कक्ष का क्षेत्रफल 180 वर्ग फीट माना गया है |
10- बेड को बेडरूम की नैर्रित्य दिशा में रखे |
11- बेड को कमरे की दक्षिणी और पश्चिमी दोनों ही दीवारों से थोडा दूर रखे |
12- बेडरूम में भारी सामान या फर्नीचर दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखे |
13- टेलीविज़न को उत्तर दिशा वाली दीवार पर रखे |
14- शयन कक्ष मुख्य द्वार से अधिकतम दुरी पर हो |
15- शयन कक्ष में केवल एक प्रवेश द्वार हो |
16- प्रवेश द्वार उत्तरी ईशान या पूर्वी ईशान कोण की तरफ हो |
17- प्रवेश द्वार के विपरीत दिशा में थोडा हटकर रोशनदान या खिड़की की व्यवस्था हो |
18- शयन कक्ष का ब्रह्मस्थान हमेशा खाली रखे |
19- हीटर आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) दिशा में रखे |
20- एयर कंडिशनर दक्षिण या पश्चिम की दीवार पर रखे


