
लो फिर आएं कोरोना पॉजिटिव,शहर-गांवों में फैल रहा संक्रमण






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अब शहर के साथ साथ गांवों में भी कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दिन में आई रिपोर्ट में 62 रिपोर्ट पॉजिटिव आएं है। अभी अभी आई रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना की मार झेलनी पड़ी है। इस रिपोर्ट में 5 जने पॉजिटिव मिले है। इन पॉजिटिव केस के साथ अब आंकड़ा बढ़कर 1857 हो गया है। आपको बता दे कि अब जिले में फिर से एक्टिव केस सात सौ के पार हो गये है।इससे पहले आई रिपोर्ट में एक चिकित्सक,एक नगर निगम का संविदाकर्मी,एक पीएनबी का अधिकारी भी शामिल है।


