Gold Silver

आरपीएस के वार्षिकोत्सव में बिखरे सतरंगी रंग

बीकानेर। कमला कॉलोनी बीकानेर स्थित राष्ट्रीय पब्लिक सैकण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षाप्रद, मनोरंजक, देशभक्ति व लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशवानंद कृषि विवि की गृहविज्ञान कॉलेज की डीन डॉ विमला डूकवाल रही। विशिष्ट अतिथि आर एल फाउन्डेशन की अध्यक्षा डॉ अर्पिता गुप्ता रही। अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक रामनारायण स्वामी ने की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने पुष्पगुच्छ अर्पित किया। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोंधन में बालिकाओं से शिक्षा में आगे आने का आह्वान किया। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पढऩे एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि आपका भी विद्यार्थी के उन्नति में उतना ही महत्व है जितना की विद्यालय का। विद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की भी चर्चा की। आपने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को आज के प्रतिस्पर्धा के युग में बालक का विकास कैसे हो इस संदर्भ में भी कई सुझाव प्रदान किए। कार्यक्रम में नर्सरी के नन्हें मुन्नों से लेकर सीनियर सैकेण्डरी के युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। 440 से अधिक बालक-बालिकाओं ने आकर्षक वेशभूषा में रोचक व प्रेरणादायक प्रस्तुतियों प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना लूटी। नर्सरी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने Óवेलकम डांस, सूना है आसमान, हरयाणवी नृत्य, भांगडा, होली नृत्य, सूरज ढलता जाए नृत्यÓ के साथ आकर्षक नृत्य कर उपस्थित दर्शकों को करतल ध्वनि के लिए मजबूर कर दिया।

नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले 94 विद्यार्थीयों को शिल्ड प्रदान की गई। कक्षा 10 में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप प्रदान की गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भी प्रदान किए गए। प्राचार्या नीलू सोलंकी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26