Gold Silver

भीषण सड़क हादसा :कार की ट्रेलर से हुई टक्कर, 3 की मौत

चूरू। जिले के सुजानगढ़ में देर रात ट्रेलर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक घायल बताया जा रहा है। जिन्हें सड़क से गुजर रहे लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की मौके पर पहुंची। जिसके बाद गाड़ी को सड़क से हटाया गया। साथ ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर भी घटना के बारे में जानकारी ली। जानकारी अनुसार, चार युवक कार में सवार होकर बेंगलुरू जा रहे थे। जिनकी कार सुजानगढ़ के सालासर रोड स्थित हाईवे पर धां गांव की पुलिया के पास ट्रेलर से टक्करा गई। जिसमें सुनील, वीरेंद्र और सोनू की मौत हो गई। वहीं, घायल संदीप को जयपुर में इलाज किया जा रहा है। जिसके बाद देर रात तक अस्पताल व मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

चूरू और हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं मृतक

बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्रेलर सालासर की तरफ जा रहा था। जिसने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में चूरू के गांव लीलकी के रहने वाले सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका शव सुजानगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, लीलकी के ही वीरेंद्र की सीकर में इलाज के दौरान मौत हुई। उसका शव सीकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही हनुमानगढ़ के रहने वाले सोनू की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हुई। जिसका शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं चूरू के रहने वाले संदीप को घायल है। जिसे जयपुर रैफर किया गया है।

Join Whatsapp 26