Gold Silver

पिकअप व टैम्पों की टक्कर, सभी सवारियों के आई चोटे

बीकानेर। हाइवे पर हुए हादसे में सभी घायल गांव बेनीसर निवासी है जिनमें से तीन को बीकानेर रेफर किया गया है। टेम्पो श्रीडूंगरगढ़ से बेनीसर जा रहा था तथा पिकअप बीकानेर की ओर से आ रही थी। टक्कर में टेम्पो सवार सभी सवारियों को चोटें आई है। दो महिलाएं व एक पुरूष को बीकानेर रेफर किया गया है तथा पांच घायल महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। बच्चे व अन्य जने चोटिल हुए है व खतरे से बाहर बताएं जा रहें है।
ये हुए घायल व रेफर
दुर्घटना में घायल बुजुर्ग ब्रजा देवी पत्नी नंदराम सुथार, मदनलाल पुत्र सोहनराम व रुक्मादेवी पत्नी पुसाराम को बीकानेर रेफर किया गया है। वहीं विमलादेवी पत्नी

मदनलाल सांसी, मंजूदेवी पुत्री मदन लाल, उर्मिला देवी पुत्री देवकरण, मीरा देवी पत्नी मांगीलाल सांसी, गन्नु देवी पत्नी श्रवण सांसी का उपचार श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में किया जा रहा

है।

Join Whatsapp 26