110 की स्पीड में एएसआई को मारी टक्कर,फोन पर महिला से बहस कर रहा था, टोका तो कर दी हत्या

110 की स्पीड में एएसआई को मारी टक्कर,फोन पर महिला से बहस कर रहा था, टोका तो कर दी हत्या

110 की स्पीड में एएसआई को मारी टक्कर,फोन पर महिला से बहस कर रहा था, टोका तो कर दी हत्या

जोधपुर। कार ड्राइवर ने टक्कर मारकर ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी। एक्सीडेंट में कार ड्राइवर की भी मौत हो गई। वहीं, एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। तीसरा पुलिसवाला कुछ दूर पर खड़ा था, इसलिए बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कार चलाते समय ड्राइवर फोन पर किसी महिला से बहस कर रहा था। इस पर कॉन्स्टेबल ने उसे टोका था। घटना जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र के टूट की बाड़ी स्थित जोधपुर-नागौर हाईवे पर की है। मंडोर एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि ASI भंवरलाल, अशोक और ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मनीष इंटरसेप्टर पर थे। इसी दौरान जालसू (नागौर) निवासी हरिशंकर वैष्णव रॉन्ग साइड से कार चलाते समय फोन पर किसी महिला से बात कर रहा था। इस पर ASI भंवरलाल ने हरिशंकर को रुकवा ट्रैफिक रूल फॉलो करने को कहा। लेकिन, हरिशंकर अपनी गलती मानने की बजाय भंवरलाल से उलझने लगा। इस पर जब चालान काटने को कहा तो हरिशंकर वहां से कार भगा ले गया। इस पर भंवरलाल इंटरसेप्टर के पीछे खड़े होकर कंट्रोल रूम को सूचना दे ही रहे थे कि हरिशंकर ने आगे जाकर गाड़ी घुमा दी और 110 की स्पीड से इंटरसेप्टर को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुद हरिशंकर भी गंभीर घायल हो गया। इस पर उसे दूसरी गाड़ी में बिठाकर मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |