पीबीएम में कॉलेजी छात्र व चिकित्सक भिड़े,माहौल गर्माया



बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में एक बार चिकित्सक व कॉलेजी छात्र आमने सामने हो गए। जिससे माहौल गर्मा गया और एतिहात के तौर पर पुलिस बुलानी पड़ी। जानकारी मिली है कि डूंगर कॉलेज के कुछ छात्र एक साथी को ट्रोमा सेन्टर लेकर आएं। जिस पर ट्रोमा सेन्टर पर मौजूद चिकित्सकीय स्टॉफ ने एक दो छात्रों को छोड़ शेष को बाहर निकलने के लिये कह दिया। इस कहासुनी में मामला गर्मा गया और चिकित्सक तथा विद्यार्थी उलझ गये। मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाना पड़ा। साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गये। खबर लिखे जाने तक ट्रोमा सेन्टर में माहौल गर्म था।

