
कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या,फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान






नागौर। जिले के लाडनू में शनिवार रात को 21 साल की एक युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती कॉलेज छात्रा थी और अपनी माता के साथ घर में अकेली रहती थी। उसके भाई व पिता काम-धंधे की वहज से बाहर रहते हैं। आत्महत्या की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सुपुर्द किया जाएगा। मृतका कांता पुत्री जीतमल नागपुरिया (21) ने यहां शहर के कुम्हारों बास मौहल्ले में अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त कांता के के पास कोई नहीं था। युवती कॉलेज स्टूडेंट थी और अपनी मां के साथ घर में अकेली रहती थी। उसके भाई व पिता काम-धंधे की वहज से बाहर रहते हैं। थोड़ी देर बाद जब आस-पड़ोस के लोगों को आत्महत्या की जानकारी लगी तो कोहराम मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।


