कॉलेज गई लड़की हुई लापता, युवक पर बहला-फुसला ले जाकर शादी रचाने का आरोप, पुलिस से लगाई गुहार

कॉलेज गई लड़की हुई लापता, युवक पर बहला-फुसला ले जाकर शादी रचाने का आरोप, पुलिस से लगाई गुहार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कॉलेज में पढऩे वाली युवती को युवक द्वारा बहला-फुसला ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाकर शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। जहां 22 दिसंबर को युवती कॉलेज के लिए घर से निकली थी। वहां से लापता हो गई। युवती के परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों से उसकी लड़की के फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रहे थे, जिस कारण गुमसुम सी रहती थी। जो अचानक कॉलेज से लापता हो गई। अलमारी में रखे 50 हजार रुपए सहित घर में रखे सोने-चांदी के जेवर भी अपने साथ ले गई। यह सामान साथ लाने को लेकर युवक का दबाव था। आरोप है कि युवक ने षड्यंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी पुत्री का धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर ली और इस संबंध में अखबार में नोटिस भी प्रकाशित करवा दिया। युवकी के परिजनों ने बताया कि साजिश रचकर इस प्रकार न तो धर्म परिवर्तन हो सकता है और ना ही धर्म परिवर्तन की आड़ में कोई विवाह रचाया जा सकता। युवती के परिजनों का कहना है कि युवक के यहां जाकर बात करनी चाही तो तरह-तरह की बात सामने आई कि लड़की को बेच दिया जाएगा, उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया जाएगा। परिजनों का कहना है कि उनकी पुत्री घर से नकदी रुपए व जेवरात ले गई थी, जिनको युवक खुर्दबुर्द कर रहा है। परिजनों को अंदेशा है कि उनकी पुत्री को युवक भारी संकट में डाल सकता है, उसके साथ अनहोनी की घटना हो सकती है। ऐसे में पुलिस से मांग की है कि लड़की व सामान को बरामद किया जाए तथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |