
कलेक्टर की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, पिकअप से टकराई





खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज बीकानेर जिला कलेक्टर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद कलेक्टर नम्रता वृष्णि एसपी की गाड़ी में बैठकर बीकानेर पहुंची। गनीमत रही कि कलेक्टर व ड्राईवर को नुकसान नहीं हुआ, हालांकि कलेक्टर की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर सरहद पर संवाद कार्यक्रम से सीमावर्ती गांव भुरासर से वापस लौट रही थी। इस दौरान बज्जू के पास हादसा हुआ और कलेक्टर की गाड़ी चारे से भरी पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद वहां से कलेक्टर एसपी कावेंद्र सिंह सागर की गाड़ी में बैठकर बीकानेर के लिए रवाना हुई।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



