
कलक्टर की बड़ी कार्यवाही: बिना सूचना दिए अनुपस्थित मिले पटवारी को किया बर्खास्त






बीकानेर। बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने पर दावा पटवार मंडल के पटवारी को जिला कलक्टर ने बर्खास्त कर दिया। नोखा तहसील के पटवार मंडल दावा गांव में नियुक्त पटवारी दिनेश मेघवाल निलंबन के कारण उपखंड कार्यालय नोखा में हाजिरी देनी पडग़ी। पटवारी लंबे समय से स्वेच्छा से अनुपस्थित थे। इससे पहले दिनेश कुमार मेघवाल वर्ष 2014 में भी लंबे समय तक स्वेच्छा से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इस कारण जिला कलेक्टर बीकानेर ने 14 जून को अनुपस्थित रहकर पद एवं विभाग की छवि धूमिल करने अनुशासनहीनता एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का दोषी पाए जाने पर पटवारी दिनेश कुमार को राज्य सेवा से पृथक कर दिया है।


