Gold Silver

कलेक्ट्री का घेराव, प्रशासन के साथ वार्ता रही विफल, धरना जारी रहेगा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक पुल हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा व संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर संघर्ष समिति को आह्वान पर पिछले आठ दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना जारी है। रविवार को बीकानेर बंद के बाद सोमवार को कलेक्ट्री का घेराव किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। शाम को संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए प्रशासन ने बुलाया। कलेक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर की मौजूदगी में प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। धरने का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि प्रशासन दो-दो लाख रुपए व शिक्षा के अनुसार संविदा पर नौकरी देने की बात कही है, लेकिन यह हमारी मांग के अनुरूप नहीं है। हम प्रत्येक परिवार को 50-50 लाख रुपए का मुआवजे की मांग है, ऐसे में प्रशासन के साथ वार्ता विफल रही। अब धरना जारी रहेगा। वार्ता में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा, विधायक डूंगर राम गेदर शामिल रहे।

Join Whatsapp 26