[t4b-ticker]

बीकानेर / 27 ग्राम पंचायतों के सरंपच, पंच, ग्रामीणों और कार्मिकों से चर्चा करेंगे कलक्टर

बीकानेर । जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को सायं 5ः30 बजे ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम वीडियो कांफ्रेंस द्वारा 27 ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामजन और ग्राम स्तरीय कार्मिकों से संवाद करेंगे।
जिला कलक्टर बज्जू खालसा की रणजीतपुरा, बज्जू और बांगड़सर, बीकानेर की नौरंगदेसर, रामसर और उदासर, खाजूवाला की 17 केवाईडी, 5 केवाईडी और कुंडल, कोलायत की अक्कासर, झझू और गिराजसर, लूणकरणसर की अजीतमाना, शेखसर और शेरपुरा, नोखा के बीकासर, हिम्मटसर और नोखा गांव, पांचू के भामटसर, धरनोक और पांचू, पूगल की छत्तरगढ़, आडूरी और भुट्टों का कुआं तथा श्रीडूंगरगढ़ के बाना, पुंदलसर और तोलियासर के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि इस दौरान जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Join Whatsapp