बज्जू क्षेत्र के जिप्सम माफियाओंं को कलक्टर ने दी ये चेतावनी

बज्जू क्षेत्र के जिप्सम माफियाओंं को कलक्टर ने दी ये चेतावनी

नियमित चलेगा चैकिंग अभियान
बीकानेर। जिले के बज्जू इलाके में लगातार मिल रही जिप्सम के अवैध खनन की शिकायतों कों गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सख्त निर्देश दिए कि जिप्सम अवैध खनन किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में करें उन्होंने उपखंड अधिकारी बज्जू अभिषेक सुराना को निर्देश दिए कि वह वजूद क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई करें सुराणा अभियान चलाकर जिप्सम के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए इसके लिए परिवहन विभाग पुलिस खान विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर लगातार कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि जिप्सम के अवैध खनन से राजस्व की हानि हो रही है और ओवरलोड परिवहन के कारण सड़कों की स्थिति भी खराब होती है ऐसे में ऐसे में राजस्व की हानि के साथ साथ सड़कों की टूट-फूट होने से दोहरा नुकसान हो रहा है इस पर तत्काल सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए उपखंड अधिकारी सुराणा प्रतिदिन होने वाली कार्यवाही से जिला मुख्यालय पर भी अवगत करवाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस के साथ-साथ आरएसी के जवान भी बज्जू क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि या किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगा कि जिले में कहीं भी जिप्सम का अवैध खनन हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |