Gold Silver

कलक्टर अंकल छुट्टी कर दिजिए, ठंड बहुत लग रही है

बीकानेर। पिछले तीन चार दिन बीकानेर में शीतलहर से लगातार पारा गिर रहा है और हांडकांपने वाली सर्दी पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी कलक्टरों को पत्र लिखकर सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश व समय परिवर्तन के लिए अधिकृत किया है। क्योंकि स्कूलों में शीताकालीन अवकाश 5 जनवरी तक था। 6 जनवरी को स्कूलेें खुलने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ शीतलहर चल रही है। संभाग के दो जिलों में जिला कलक्टरों ने 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन बीकानेर कलक्टर साहब ने अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं किया है। उधर छोटे छोटे नौनिहालों ने कलक्टर अंकल से हाथ जोडक़र निवेदन किया है कलक्टर अंकल अवकाश घोषित कर दिजिए ठंड बहुत है। गुरुवार सुबह भी हवा के साथ जमकर शीतलहर चल रही थी।

Join Whatsapp 26