कलेक्टर साब! ये कर्फ़्यू है, दुकानें खुली, लोग बिना मास्क घूमते नज़र आए, पुलिस ने नहीं दिखाई रुचि, खुलासा ने जानी हक़ीक़त - Khulasa Online कलेक्टर साब! ये कर्फ़्यू है, दुकानें खुली, लोग बिना मास्क घूमते नज़र आए, पुलिस ने नहीं दिखाई रुचि, खुलासा ने जानी हक़ीक़त - Khulasa Online

कलेक्टर साब! ये कर्फ़्यू है, दुकानें खुली, लोग बिना मास्क घूमते नज़र आए, पुलिस ने नहीं दिखाई रुचि, खुलासा ने जानी हक़ीक़त

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मुख्य बाजारों में दुकानें बंद रहीं । लेकिन , लोग बिना मास्क घूमते नजर आए । कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का रविवार को दूसरा वीकेंड कर्फ्यू था । प्रशासनिक अधिकारियों ने कर्फ्यू के दौरान सख्ती बरतने के बयान दिए थे , लेकिन ढिलाई नजर आई । बाजारों में दुकानें बंद थीं पर लोग दिनभर घूमते रहे । दुपहिया वाहनों के अलावा टैक्सी चालक भी सड़कों पर थे ।
आवागमन को देखकर कतई ऐसा प्रतीत नही हो रहा था कि यंहा कर्फ्यू लागू है।लोग बे रोकटोक आते जाते नजर आ रहे थे । पुलिसकर्मी शहर में पॉइंट टू पॉइंट कहीं खड़े थें कहीं कुर्सियों पर बैठे गप्पे लड़ाते नजर आ रहे थे लेकिन बेवजह आने जाने वाले लोगो से पुलिस कंही भी रोक नहीं रही थी, केवल मीडियाकर्मियों को देखकर खानापूर्ति के नाम पर पुलिसकर्मी हिदायत जरूर दे रहे थें।

 

मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी ने लोगों से ज्यादा रोकटोक नहीं की । शहर के अंदरुनि हिस्सों और बाहरी इलाकों में दुकानें भी खोली गई । प्रशासन और पुलिस की ओर से गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करने में भी ज्यादा रूचि नहीं दिखाई ।

कर्फ्यू जैसे हालात बिल्कुल नजर नहीं आए

शहर के भीतरी परकोटे सहित मुक्ता प्रसाद नगर और रामपुरा सर्वोदय बस्ती सहित अन्य जगहों में कर्फ्यू जैसे हालात बिल्कुल नजर नही आ रहे थे कई जगहों पर दुकाने खुली थी। वंही लोगो की आवाजाही आम दिनों जैसी थी। यंहा कई लोग बिना मास्क के नजर आए।जस्सुसर गेट पर भी आमजनता को रोकटोक का कोई काम नहीं था। कंही भी कर्फ्यू जैसी सख्ती नही बरती गई।

क्या कलेक्टर भगवती प्रसाद लेंगे संज्ञान
शहर में रविवार को वीकेंड कर्फ्यू की पालना नहीं हुई । दिनभर चर्चा का विषय बना रहा की सक्रमण बढ़ रहा है, आख़िर प्रशासन मौन क्यों है ? अब देखने वाला विषय यह है कि आख़िर इस मसले पर ज़िले के मुख्या क्या संज्ञान लेंगे ?

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26