
कलेक्टर साहब… बीकानेर में ख़तरा बढ़ा, एक्टिव केस अब शतक पार करने की स्थिति में, सावधानी कुछ भी नहीं





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राज्य में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मरीज बीकानेर में मिल रहे हैं। खास बात ये है कि शहर के उन्हीं एरिया में कोरोना मरीज ज्यादा है, जहां पहली और दूसरी लहर में बड़ी संख्या में केस मिले थे। ज़िले में लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस अब शतक पार करने की स्थिति में आ गए हैं। मंगलवार को छह रोगियों को कोरोना मुक्त मान लिया गया। इसके बाद भी एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। अगर बुधवार को भी इसी गति से कोरोना सामने आया तो एक्टिव केस का शतक पूरा हो सकता है। राज्य में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस बीकानेर में है। इस बार जोधपुर को भी बीकानेर ने पीछे छोड़ दिया है।
श्रीडूंगरगढ़ सबसे आगे
शहर के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र से कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिसमें श्रीडूंगरगढ़ सबसे आगे है। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में कोविड पॉजिटिव में दो बच्चे भी शामिल है। इसमें एक पांच वर्ष का बच्चा मोमासर गांव का है जबकि दूसरा चार साल का नापासर का है। पॉजिटिव मिले रोगियों में तीन श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर के हैं जबकि पांच नापासर से हैं। नापासर पहले भी कोविड सेंटर बन चुका है। ऐसे में एक बार फिर इन एरिया में कोविड रोगियों का आना खतरनाक है। बीकानेर शहर के गोपेश्वर बस्ती, सर्वोदय बस्ती, सुभाषपुरा, छोटा रानीसर बास, शिवबाड़ी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुल कॉलोनी, रानी बाजार, आर्मी केंट, डागा गेट हाउस के पास, नौरंगदेसर और मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल की महिला स्टूडेंट भी शामिल है।
कोई सावधानी नहीं बरती जा रही
कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद भी बीकानेर में कोविड पालन से जुड़ी कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। आम आदमी तो दूर अब पीबीएम अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी भी बिना मास्क ही नजर आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अब तक कोई निर्देश फिर से जारी नहीं हुए हैं।अब देखने वाला विषय यह रहेगा की कलेक्टर क्या ऐक्शन लेते है ?


