
कलक्टर साहब इधर भी ध्यान दीजिए .. सड़ांध मार रहा है पीबीएम अस्पताल, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम सड़ांध मार रहा है। वार्डों, गैलरियों व शौचलय गंदगी से अटे पड़े है। ऐसे में मरीज व मरीज के परिजन परेशान हो रहे है। कलक्टर साहब इधर भी ध्यान दीजिए .. परिजनों को उम्मीद है कि कलक्टर साहब बदतर सफाई व्यवस्थ को ठीक करवाएंगे। आपको बता दें कि पीबीएम में सफाई व्यवस्थ के लिए दो करोड़ 72 लाख का ठेका दिया हुआ है। इसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=jSww-rnEFnI&feature=youtu.be
https://www.youtube.com/watch?v=ebZ46SsRfe8&feature=youtu.be


