कलक्टर सर! इधर भी नजरें करें इनायत,अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

कलक्टर सर! इधर भी नजरें करें इनायत,अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

बीकानेर। शहर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों के आंकड़ों ने जहां प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। वहीं दूसरी ओर आमजन की चिन्ताएं भी बढ़ा रहा है। आमजन इस बात को लेकर चिंतित है कि जब तक कोरोना संक्रमण का मामला शांत नहीं होगा। तब तक कफ्र्यू में न तो ढील दी जाएगी और न ही इसे हटाया जाएगा। ऐसे हालात में जिला प्रशासन की ओर कफ्र्यू गस्त इलाकों के निवासियों के लिये रसद,सब्जी व दूध की जो व्यवस्था की गई है। वो नहीं पहुंचने से लोग परेशान है। शनिवार को खुलासा टीम के पास अनेक फोन आएं,जिसमें जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम तक उनका संदेश पहु ंचाने का निवेदन किया गया। रानीसर बास इलाके के गुलजार हुसैन ने बताया कि यहां स्थित मजिस्द के पास रहने वाले लोगों को न तो समय पर सब्जी और न ही रसद की व्यवस्था हो रही है। इस क्षेत्र के प्रभारी को जब फोन किया तो उनका जबाब था कि आज पहुंच जाएगा। किन्तु आज दूसरे दिन भी सामान की सप्लाई नहीं होने से लोग घरों से बाहर आ गये। वहीं मुकीम बोथरा क्षेत्र के पवन ने शिक ायत की कि जो सप्लाई आती है। उसकी गाडियों मुख्य सड़क पर खड़ी रहती है। ऐसे में हम लोग सामान लेने बाहर आते है तो पुलिसकर्मी डंडे बरसाते है। जब प्रशासन ने दो घंटे की ढील दे रखी है तो फिर ऐसा बर्ताव क्यों? कुछ फोन तो ऐसे आएं जिनमें तंग गलियों मेें सरकार की ओर की जा रही दूध,रसद व सब्जी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई। छबीली घाटी के सुमित व्यास ने भी इस बारे में फोन किया कि उनके क्षेत्र में समय पर दूध-सब्जी की सप्लाई नहीं होने से मोहल्लेवाले दु:खी है।
होम डिलेवरी वाले प्रतिष्ठानों की भी शिकायत
खुलासा टीम के सदस्यों के पास कुछ फोन तो ऐसे आएं जिनमें शुक्रवार को प्रशासन की ओर से जारी राशन सामग्री के प्रतिष्ठानों के फोन नहीं उठाने या फोन बंद होने की शिकायतें की गई है।
नहीं सुनते अधिकारी भी
जानकारी मिली है कि इन इलाकों में जिला कलक्टर की ओर से नियुक्त सैक्टर प्रभारियों द्वारा फोन नहीं उठाने या उठाने की स्थिति में सन्तुष्टपूर्ण जबाब नहीं देने की शिकायतें की गई। बताया जा रहा है कि दिन में दो चार फोन अटेण्ड करने वाले ऐसे अधिकारियों को दिन में 50 से 100 फोन आने के क ारण ये अधिकारी उकता जाते है और फोन अटेण्ड नहीं करते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |