कलक्टर ने कहा चुनाव से पहले सभी कार्य गंभीरता पूर्वक करें

कलक्टर ने कहा चुनाव से पहले सभी कार्य गंभीरता पूर्वक करें

बीकानेर। स्वीप से संबंधित 21 विभागों, समर्पित एईआरओ तथा स्वीप प्रकोष्ठ की एक दिवसीय कार्यशाला जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोडऩे तथा शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में स्वीप गतिविधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 21 विभागों को भी स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप से जोड़ा गया है। प्रत्येक विभाग स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए समस्त करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण के हिसाब से सबसे कम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों पर विशेष कैंपेन चलाया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर चुनावी पाठशालाओं का आयोजन लोक कलाकारों, कार्टून, वोटर मित्र तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाएं।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा शस्वीप प्रभारी नित्या के. ने कहा कि स्वीप कैलेंडर के अनुसार आयोजित कार्यक्रमों का डाक्यूमेंट्स किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से स्वीप के संबंध में निर्धारित प्राथमिकताओं की जानकारी दी।
नगर निगम आयुक्त केशर लाल मीणा ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों के परिणाम की जानकारी दी।
सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने प्रारंभिक स्वीप की परिकल्पना तथा उद्देश्यों के बारे में बताया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर हरि सिंह मीणा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
इस दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर वाई. बी. माथुर, राधाकिशन सोनी, शमिंदर सक्सेना ने विभिन्न विषयों पर आधारित प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।
इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, एसकेआरयू कुलसचिव सुनीता चौधरी, सूचना प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, कॉलेज ईएलसी प्रभारी डॉ. मैना निर्वाण तथा स्वीप सदस्य पवन खत्री सुधीर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |