
कलक्टर साब! इधर भी करें नजरें इनायत,यहां बहुत बुरे है हालात






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में बढ़ते ट्रेफिक दबाव के चलते जहां जिला प्रशासन शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू करने की बात कर रहा है और ट्रेफिक पुलिस के जरिये मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया भी जा रहा है। लेकिन प्रशासन का ध्यान शहर के इस व्यस्तम मार्ग पर नहीं जा रहा है। जिसके चलते रोजाना हजारों लोग व स्थानीय लोग परेशान होते है। जीं हां हम बात कर रहे है,जूनागढ़ पीछे स्थित मुख्य मार्ग की। जहां बनी फर्नीचर की दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों की वजह से राहगीरों को दिक्कते उठानी पड़ रही है। इस अघोषित मार्केट में पार्किंग नहीं होने के कारण उस मार्केट के फर्नीचर व्यवसायी और उस मार्केट के ऊपर प्रथम तल पर एक फाईनेंस कम्पनी का ऑफिस होने के कारण बहुत ज्यादा संख्या में दुपहिया व गाडिय़ों का जमावड़ा हो जाता। यहां आने वाले लोग आड़ी-तिरछी गाडिय़ों खड़ी कर देते है। जिसके कारण मैन रोड़ पूर्ण रूप से अवरूद्ध हो जाती है । जब स्थानीय लोग व आमजन गाड़ी खड़ा करने वाले को उलाहना देते है तो गाड़ी चालक व दुकानदार उलटे उनके गले पड़ जाते है। ऐसे में कई बार झगड़े की स्थिति बन जाती है। यहीं नहीं बेतरजीब रूप से खड़ी गाडिय़ों और ओवरलोड लोड बॉडियों की वजह से अनेक बार वाहनों को नुकसान भी होता है।जानकारी में रहे कि इस क्षेत्र से बसों का संचालन होने के कारण मुख्य डाकघर के तिराहे पर भी ऐसे ही हालात देखने को मिलते है।


