कचरा संग्रहण केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, दो खाली और दो भरे कचरा वाहनों को तुलवाया, सूरसागर से गवर्नमेंट प्रेस तक देखी सड़क

कचरा संग्रहण केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, दो खाली और दो भरे कचरा वाहनों को तुलवाया, सूरसागर से गवर्नमेंट प्रेस तक देखी सड़क

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नगर निगम के जोड़बीड़ स्थित कचरा संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दो खाली और भरे हुए कचरा वाहनों को तुलवाए और इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण प्रभावी तरीके से लागू हो, यह सुनिश्चित किया जाए। निगम द्वारा कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग के लिए आईटी टूल्स का प्रयोग किया जाए। उन्होंने इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। उन्होंने सूरसागर का अवलोकन किया और यहां सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सूरसागर से गवर्नमेंट प्रेस तक सड़क का निरीक्षण किया तथा हाल ही में बनी सड़क धस जाने को गंभीरता से लिया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को यह कार्य संवेदक से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सूरसागर स्कूल के पास हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |