
इस दिन होगी कलक्टर पावर की छुट्टी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कलक्टर पावर की छुट्टी के सम्बंध में खबर सामने आयी है। स्थानीय अवकाश के संदर्भ में धनतेर यानि 10 नवम्बर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। इस सम्बंध में पूर्व में ही कलक्टर द्वारा घोषणा की जा चुकी है। बता दे कि कलक्टर ने अपने पॉवर का उपयोग करते हुए इस वर्ष गणगौर मेला यानि 24 मार्च और 10 नवम्बर धनतेरस का अवकाश घोषित किया था।


