कलेक्टर के आदेश हुए हवा, छुट्टी के बाद भी खुले मिले निजी स्कूल,देखे विडियो

कलेक्टर के आदेश हुए हवा, छुट्टी के बाद भी खुले मिले निजी स्कूल,देखे विडियो

बीकानेर। जिले में कलेक्टर के आदेश हवा होते दिख रहे है। छुट्टी के आदेश के बावजूद भी निजी स्कूल संचालित हो रहे है। जिला कलक्टर ने बढ़ती सर्दी व कोहरे को देखते हुए गुरूवार तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुटी के आदेश जारी किये थे। कलक्टर के आदेशों के बाद भी निजी स्कूल संचालक मनमर्जी से कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित कर रहे है। मंगलवार को खुलासा टीम ने जिले के अलग अलग तहसीलों में निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण करवाया तो सामने आया कि प्रत्येक तहसील में निजी स्कूल संचालक कलक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूलों का संचालन कर रहे है। इनमें से कुछ स्कूल संचालकों से बातचीत की गई तो वे ये बहाना बनाते दिखे कि ट्यूशन के लिये बच्चों को बुलाया गया है। तो कुछ वार्षिकोत्सव का बहाना बनाकर स्कूल संचालन की बात करते नजर आएं।

https://youtu.be/m-elUd2VaJA

 

 

खुलासा को एक अभिभावक ने विडियो भी उपलब्ध करवाया। शिवबाड़ी चौराहा स्थित विद्याकुंज नामक स्कूल के इस विडियो में भरी ठंड में बच्चे स्कूल मैदान में खेलते नजर आ रहे है। वहीं खाजूवाला,नोखा व लूणकरणसर में भी निजी स्कूलें अवकाश के बाद धड़ल्ले से संचालित हो रही है। इनमें लूणकरणसर की ग्रामोद्यान विद्यापीठ,नोखा की गवरा देवी गट्टाणी आदर्श विद्या मंदिर जैसी अनेक स्कूलें है। जो अवकाश के आदेशों के बाद भी लग रही है।

https://youtu.be/pJkkAlr505g

नहीं मानते स्कूल संचालक विभागीय आदेशों को
बताया जा रहा है कि शिविरा कैलेण्डर के विपरित चलने का चलन निजी स्कूल संचालकों ने बना रखा है। चाहे कलक्टर हो या शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई भी सरकारी आदेशों को नहीं मानते है। वे अपनी मनमर्जी से स्कूलों का संचालन करते आएं है।

Join Whatsapp 26