
कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने टीबी मरीजों को वितरित किए पोषण किट






खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को उप जिला चिकित्सालय बज्जू टीयू कोलायत के परिसर में टीबी के रोगियों को पोषण किट प्रदान करने का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षयता कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने की। कार्यक्रम में उपस्थित सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी राजेश, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से टीबी चिकित्सा सलाहकार बीकानेर संभाग डॉ सुधांश खत्री, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बज्जू डॉ शिवराज सिंह, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोलायात डॉ सुनील जैन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत केमिस्ट एसोसिएशन बज्जू, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक बजजु डॉ शिवराज सिंह जाखड एवम आसपास की गांव के निक्षय मित्रों ने 28 टीबी के मरीजों को पोषण किट प्रदान किए। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उप जिला चिकित्सालय बज्जू डॉ ओम प्रकाश मेघवाल, डिस्ट्रिक्ट पीपीम कोर्डिनेटर विक्रम सिंह राजवात, पीएमडीटी कोऑर्डनैटर रामधन पंवार, एस टी एस लक्ष्मीकांत छंगानी, एस टी एल एस राजेश रंगा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप सिंह बिदवात ने सहयोग किया।
बजजु उप जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने ईस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


