कलक्टर मेहता ने देर रात किया सिटी राउण्ड, , वाहनों पर नजर रखने के दिए निर्देश

कलक्टर मेहता ने देर रात किया सिटी राउण्ड, , वाहनों पर नजर रखने के दिए निर्देश

बीकानेर । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार रात को शहर का भ्रमण कर, सुरक्षा बंदोबस्त का निरीक्षण किया। मेहता ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, वृताधिकारी पुलिस (शहर) सुभाष शर्मा तथा यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह के साथ शहर के अन्दर के क्षेत्र और बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सादुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड़, अणचाबाई हाॅस्पिट तथा पूगल रोड स्थित पुलिस नाकों का निरीक्षण किया और इन नाकों पर पुलिस जाब्ता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। वेे महात्मा गांधी रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड़, जस्सूसर गेट, पूगल फांटा होते पूगल रोड रेलवे ओवरब्रिज पहुंचे और इस दौरान उन्होंने शहर में आमजन के आवागमन तथा मार्केट में चहल-पहल का जायजा दिया। उन्होंने पुलिस नाकों क्षेत्र में कानून व्यवस्था तथा यातायात की स्थिति के बारे में मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए पुलिस नाका से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखे और जो वाहन चालक ट्राफिक नियमों की अनदेखी कर रहे हो, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |