
कलक्टर मैडम अब मत बढ़ाओं शीतकालीन अवकाश, हमें पढऩा है, परीक्षा सिर पर आ गई




कलक्टर मैडम अब मत बढ़ाओं शीतकालीन अवकाश, हमें पढऩा है, परीक्षा सिर पर आ गई
बीकानेर। हर बार शीतकालीन अवकाश के बाद भी विभाग जिला कलक्टर को अधिकृत कर देते है अगर आगे ओर शीतलहर चले तो अवकाशों को आगे बढ़ा दिया जाये। इस बार भी कई जिलों में कलक्टरों ने 11 जनवरी तक अवकाश कर दिया है। जबकि शिक्षा विभाग ने आदेश कर रखा है कि इस बार नया सत्र अप्रैल में शुरु हो जायेंगे। वहीं बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में होने जा रही है। इसको लेकर बच्चों ने कहा कलक्टर मैडम अब आप इस बार शीतकालीन अवकाश मत बढ़ाओं हमे पढऩा है क्योकि प्राय: विषयों का कोर्स अधुरा चल रहा है। बच्चों की परीक्षा में अब मात्र एक महीना रह गया है। इसमें कोर्स पूरा करके तैयारी करना मुश्किल हो गया है। पहले दीपावली अवकाश आ गये थे और अब शीतकालीन अवकाश आखिर बच्चे कब पढ़े। स्कूल संचालकों ने भी कहा कि बच्चों को पढऩे का समय ही नहीं मिल रहा है लगातार सरकारी अवकाशों के कारण। वहीं दूसरी ओर सरकार का आदेश हे अगर किसी बच्चे के बोर्ड परीक्षा के दौरान नंबर कम आये तो उस विषय अध्यापक का तबादला कर दिया जायेगा। इस तरह की तुगलकी आदेशो जारी करता है।




