बैठक में कलेक्टर दिखी सख्त, अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- ऐसे नहीं चलेगा, पढ़ें पूरी खबर

बैठक में कलेक्टर दिखी सख्त, अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- ऐसे नहीं चलेगा, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। जिला पोषण अभिसरण की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें कलेक्टर सख्त नजर आई। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभाग में मॉनिटरिंग बारीकी से नहीं की जा रही है। काम किसी अन्य के भरोसे छोडा जा रहा है। यह ठीक स्थिति नहीं है। जिला कलेक्टर ने आधार फेस मैचिंग, प्री स्कूल एजुकेशन समेत विभिन्न बिंदुओं पर कम प्रोग्रेस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगले महीने तक प्रोग्रेस नहीं दिखी तो सीधे चार्जशीट दी जाएगी।

जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ममता कार्ड की अनुपबल्धता को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को सीएमएचओ को डीओ लेटर लिख कर ममता कार्ड प्रत्येक ब्लॉक पर बीसीएमओ कार्यालय में उपलब्ध करवाने और बफर स्टॉक रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि ममता कार्ड के अभाव में महिलाओं को सरकार की बहुत योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाएगा। लिहाजा इसकी उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएसआर फंड से आंगनाबाड़ी केन्द्रों पर हाईट चार्ट स्टीकर और वेट मशीन उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र और नए आंगनबाड़ी केन्द्र डीएफएफटी फंड से बनाए जाने की बात कही।

बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, जिले के सीडीपीओ बीकानेर शहर शक्ति सिंह, बीकानेर ग्रामीण नवरंग लाल, लूणकरणसर निर्मला दुबे, कोलायत राजेश कंवर, खाजूवाला सुबोध जोशी, बज्जू कुलदीप चारण, लेखाधिकारी जुगल किशोर शर्मा समेत अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |