
कलक्टर कुमारपाल गौतम की पत्नी को बीकानेर लगाया




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आई.ए.एस के तबादला सूची के बाद अब पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो गई। इस तबादला सूची में राज्यभर में कुल 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है।
बीकानेर कलेक्टर कुमार पाल गौतम की पत्नी आईपीएस श्वेता धनखड़ को अजमेर से बीकानेर में है। वे अजमेर में जीआरपी में पुलिस अधीक्षक थीं, जिन्हें अब आरएसी तीसरी बटालियन बीकानेर में कमाण्डेंट पद पर लगाया गया है।




