कलक्टर ने तीन बार यूआईटी का निरीक्षण किया, 50 प्रतिशत अधिकारी/कर्मचारी नदारद, कार्रवाई करने के निर्देश

कलक्टर ने तीन बार यूआईटी का निरीक्षण किया, 50 प्रतिशत अधिकारी/कर्मचारी नदारद, कार्रवाई करने के निर्देश

बीकानेर. जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने लगातार तीन बार यूआईटी का निरीक्षण कर लिया, लेकिन यूआईटी कार्यालय में सुबह 10 बजे तक कर्मचारी व अधिकारी नहीं पहुंचते है। ऐसे में यूआईटी के लिए कलक्टर के निरीक्षण के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार को भी जिला कलक्टर ने यूआईटी का निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों की लेटलतीफी नजर आई। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर निरीक्षण के लिए कलेक्टर पहुंचे थे, यहां कार्यालय में करीब 50 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले। इससे कार्यालय में आने वाले लोगों को काम में काफी परेशानी हो रही है। फाइलें कई-कई दिनों तक लंबित पड़ी रहती है। कलेक्टर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आमजन को परेशानी ना हों। जो लगातार तीन निरीक्षणों में नदारद मिलें उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। यूआईटी में कलेक्टर के निरीक्षण के बाद व निर्देश के बाद कई नेताओं की सिफारिश व फोन आने लगे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |