Gold Silver

किसानों को मिले पूरी और गुणवत्तापरक बिजली, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश


खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बिजली आपूर्ति के संबंध में गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों को निर्धारित 6 घंटे गुणवत्तापरक बिजली उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अधिकारी आवश्यक स्तर पर समन्वय करें। मॉनिटरिंग के स्तर पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिला कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित इस बैठक में किसानों के बकाया विद्युत कृषि कनेक्शन समय पर जारी करने तथा ट्रांसफर वितरण में गति लाने को कहा गया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि सभी किसानों के बकाया कनेक्शन समय पर जारी हैं। जले हुए ट्रांसफर 72 घंटे में बदलना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन पर सिंगल फेज बिजली दी जाएं। जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन जीएसएस कार्य की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने तथा ट्रांसफर की क्षमता में वृद्धि करने को कहा । इस दौरान पूनरासर जाखासर, दामोलाई एवं हंदा में बन रहे नये 132 केवी जीएसएस के कार्य को समयबद्धता से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि बिजली बचत के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं। शिकायत निवारण के लिए बैठक आयोजित करें और आम उपभोक्ता को नियमानुसार राहत प्रदान करें। बैठक में डिस्काम अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26