कलक्टर गौतम का समाधान ऑन द स्पॉट : एक माह से रूका काम 15 मिनट में हुआ

कलक्टर गौतम का समाधान ऑन द स्पॉट : एक माह से रूका काम 15 मिनट में हुआ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को पूगल उपखंड अधिकारी कार्यालय तथा उप कोष कार्यालय का प्रशासनिक निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन भी जिला कलक्टर से मिले और अभाव अभियोग सुन कार्य निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान करणीसर भाटियान के ब्रजलाल ने जिला कलक्टर को अपनी परिवेदना प्रस्तुत की। ब्रजलाल ने बताया कि उसके नामान्तरण का एक प्रकरण था जिसके लिए बार-बार गिरदावर से मिलने के बावजूद वह काम नहीं कर रहा था। इस शिकायत पर जिला कलक्टर ने तुरंत निर्देश दिए कि 15 मिनट के भीतर परिवादी का कार्य पूरा किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी यह ध्यान रखें कि अधीनस्थ कर्मचारी इस तरह का रवैया ना अपनाएं बल्कि परिवादियों के काम प्राथमिकता से निस्तारित करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |