
कलक्टर गौतम ने किया कर्फ्यू ग्रस्त इलाके का दौरा, अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही के दिए निर्देश





जिला मजिस्ट्रेट गौतम ने किया निषेधाज्ञा प्रभावित और लाकडाउन क्षेत्र का दौरा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर । जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने गुरुवार को शहर के निषेधाज्ञा प्रभावित तथा लाक डाउन क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए गौतम ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कर्फ्यू क्षेत्र में एक भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले । दूध, राशन आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति मांग के अनुसार सुनिश्चित करवाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि कर्फ्यू क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ढील नहीं है, सभी प्रतिष्ठान बंद है। किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी गई है। गौतम ने कहा कि लाॅक डाउन क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं। जिला कलक्टर ने गंगाशहर में निषेधाज्ञा क्षेत्र से होते हुए लक्ष्मी नाथजी मंदिर, कोटगेट, मावा पट्टी, सराफा बाजार, सुभाष मार्ग, राणीसर बास नूरानी मस्जिद, सिटी कोतवाली के पीछे ठठेरों को मोहल्ला, बड़ा बाजार सहित फड़ बाजार होते हुए रोशनी घर चोराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों में लाॅक डाउन का निरीक्षण किया और अधिकारियोंं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

