कलक्टर दीदी अब छुट्टी कर दो, गर्मी बहुत है

कलक्टर दीदी अब छुट्टी कर दो, गर्मी बहुत है

बीकानेर। बीकानेर शहर में अगर देखा जाये तो दो दिन से गर्मी के सितम ने आमजन को घरों में कैद कर दिया है। आग उगलती गर्मी के कारण सडक़ों पर सुनापन आ गया है। लेकिन ये गर्मी छोटे नोनिहाल बच्चों व निजी स्कूलों के संचालको में नहीं लगती है। सभी निजी स्कूल संचालक सुबह से दोपहर 3 तीन बजे तक शाला संचालित कर रहे है। इस आग उगलती गर्मी में बच्चे टैक्सियों मेंभर कर पसीने से लथपथ हुए इस अंगारे उगलर्ती गर्मी में घर जाते है। कई बच्चे गर्मी के चपेट में आने से बीमार हो चुके है। लेकिन स्कूल संचालकों को दिल पत्थर का इसलिए नहीं पसीज रहा है। शाला का समय परिवतर्न नहीं कर रहे है और ना ही शिक्षा विभागके अधिकारी समय परिवर्तन कर रहे है। मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है कि आमजन बिना काम के दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक घर से बिना काम नहीं निकले। लेकिन यही गर्मी नौनिहालों को नहीं लगती है वो इस भरी गर्मी में सुबह से लेकर दोपहर तक स्कूल में रहते है। जबकि कलेक्टरों को आदेश दिया है कि वो अपने स्तर पर समय व अवकाश कर सकते है। लेकिन बीकानेर कलक्टर ने अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं निकाला है जिससे की बच्चों को आने वाले समय में कोई राहत मिल सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |